Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ऑपरेशन सुरंग के हीरो गब्बर सिंह नेगी से GIS सम्मेलन मे मिलेंगे PM मोदी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में आज 8 दिसंबर से दो दिवसीय उत्तराखण्ड ग्लोबल इस्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो रही है। समिट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के करीब पांच हजार से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों तक साथियों का हौसला बढ़ाने वाले उत्तराखण्ड के कोटद्वार निवासी श्रमवीर गब्बर सिंह नेगी और चंपावत के पुष्कर सिंह ऐरी से मुलाकात करेंगे। 


गौर हो कि, उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा दीपावली की सुबह, यानी 12 नवंबर को ढह गया था जिससे मलबे के दूसरी ओर 41 श्रमिक फंस गए थे। उन्हें निकालने के तमाम प्रयास किए गए, लेकिन शुरुआती दिनों में सफलता नहीं मिल पाई। सुरंग में फंसे इन श्रमिको में से दो उत्तराखण्ड के थे। इनमें से एक कोटद्वार निवासी गबर सिंह नेगी और दूसरे चंपावत निवासी पुष्कर सिंह ऐरी थे। गबर सिंह नेगी ने सुरंग के भीतर फंसे श्रमवीरों का हौसला बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, बचाव एजेंसियां भी गबर सिंह नेगी से ही अधिकांशतया सुरंग के अंदर की स्थिति की जानकारी ले रही थीं। ये उत्तराखण्ड के श्रमवीरों के प्रयास का सुफल था कि 17 दिन बाद जब श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाला गया, तो सभी पूरी तरह स्वस्थ थे। 

Comments