उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। इसी क्रम में अब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बन-टिक्की की शूटिंग नैनीताल में जारी है।
आपको बता दें, इस फिल्म में अभिनेता अभय देओल और नुसरत बलूचा नजर आएंगे। इस संबंध में प्रोड्यूसर मयंक सिंह ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर फरहान अंसारी हैं। इसमें जीनत अमान और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। नैनीताल में अभय देओल व नुसरत बलूचा की ही शूटिंग होगी। जिसमें से अधिकांश शूटिंग शहर के स्कूलों में की जानी है। इस दौरान स्थानीय कलाकारों के अलावा बच्चों के साथ कई सीन फिल्माए गए। देर शाम अभिनेता अभय देओल भी शूटिंग के लिए पहुंचे तो प्रशंसकों की भीड़ जुट गई़। शूटिंग क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं होने के कारण लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।