Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : PGI चंडीगढ़ में राष्ट्रीय रेडियोलॉजी सेमिनार में पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार के छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शनी में लहराया परचम

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 02 दिसम्बर, 2023 को पी०जी०आई० चंडीगढ़ में एसोसिएशन ऑफ मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेंजिग टेक्नालॉजिस्ट (AMRIT) द्वारा राष्ट्रीय स्तर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देश से लगभग 700 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसका मुख्य विषय 'वर्तमान में रेडियोलाजी का प्रचलन रहा। सेमिनार में मुख्य तौर पर एमआरआई एवं सीटी स्कैन की तुलनात्मक प्रयोग पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन रखा। डॉ० अनमोल भाटिया असिस्टेंट प्रोफेसर पी०जी०आई ने एमआर यूरोलॉजी इन चिल्ड्रन विषय पर अपना सम्बोधन दिया। डॉ० याकूब वानी (डी०म० यूरो) पी०जी०आई० ने इमेजिंग इन स्ट्रोक विषय पर छात्रो के आगे अपनी बात रखी।


सेमिनार में श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती ऋतु उनियाल के मार्गदर्शन में 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में रेडियोलॉजी विभाग से सम्बन्धित पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार के तीन छात्र सुजल खण्डूरी, उत्कर्ष नेगी एवं शिवम राणा को पोस्टर प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० गिरीश उनियाल ने सभी छात्रों को बधाई दी साथ ही उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।



Comments