Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : प्रेमी संग फरार हुई महिला, आहत होकर 14 साल की बेटी ने जहर खाकर दे दी जान

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला की 14 साल की बेटी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतका के पिता ने इस मामले में कोतवाली रुड़की पुलिस को तहरीर दी है। इसमें उसने बेटी की मौत के लिए अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को जिम्मेदार बताया है। मृतका के पिता ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, कोतवाली रुड़की के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। उल्टा वह घर छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। उसकी एक 14 साल की बेटी है। उसे इस घटना से इतना गहरा सदमा लगा की उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। उपचार के लिए उसे अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बेटी का अंतिम संस्कार उसने कर दिया है। 

जंगल में घास लेने गई महिला का फिसला पैर, खाई में गिरकर मौत
उत्तर नारी डेस्क 

चमोली जनपद में हेलंग क्षेत्र से एक खबर सामने आयी है। जहां जंगल घास लेने गयी एक महिला का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरी है, इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है। महिला कि मौत से परिवार में मातम का माहौल छाया है। बताया जा रहा है कि मृतिका का नाम पूजा देवी (30) है, जो कुलदीप लाल की पत्नी थी और सलूड़ गांव के निवासी थी। 

जानकारी अनुसार, पूजा देवी घास काटने के लिए हेलंग के जंगल गई थी, लेकिन वहां पहुंचते ही उनका पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू टीम को बुलाया और महिला को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments