उत्तर नारी डेस्क
ऋषिकेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आज गुरुवार सुबह तड़के चाय बनाने के दौरान एक महिला की साड़ी के पल्लू में आग लग जाने से महिला बुरी तरह झुलस गई। महिला को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है यसोदा चमोली पत्नी मुरलीधर निवासी गंगा नगर के घर में रंगाई पुताई का काम चल रहा है। जिसके कारण उन्होंने एक कमरे में ही रसोई और अन्य कमरों का भी सामान रखा हुआ है। ऐसे में तड़के महिला कमरे में गई और चाय बनाने लग गई। इस दौरान उसकी सिल्क की साड़ी ने आग पकड़ ली। इससे पहले कि महिला कुछ कर पाती पूरे कमरे में आग फैल गई। इस हादसे में महिला की कमर व पैर का पूरा हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। महिला के परिजन पीड़िता को लेकर एम्स अस्पताल पहुंचे। जहां महिला का इलाज चल रहा है।