Uttarnari header

uttarnari

महिला अपने घर में चला रही थी देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने दबिश देकर महिला समेत 3 को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में देह व्यापार के धंधे धड़ल्ले से चलाये जा रहे है। लगातार उत्तराखण्ड पुलिस कई शहरों में अवैध तरीके से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। इसी क्रम में अब खबर रूड़की से सामने आयी है। जहां पुलिस ने घर में देह व्यापार का धंधा चला रही एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ लिया है।

जानकारी अनुसार, उनके पास से 3500 की नकदी और आपत्तिजनक सामान बरामद किया। इस दौरान टीम ने तीन महिलाओं को भी छुड़ाया। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि तीनपानी डैम के पास एक मकान में महिला देह व्यापार करा रही है। इस सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या ने थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप विजेंद्र शाह को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस टीम गंगापुर रोड के किनारे निर्माणाधीन मकान के सामने बने मकान पर दबिश दी। जहां मकान पर एक महिला और पुरुष बरामदे में बैठे हुए थे। जो पुलिस को देख भागने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। छापे के दौरान पकड़ी गई महिला ने अपना नाम ग्राम फुलसुंगी निवासी पिंकी उर्फ गुड़िया पत्नी महेन्द्र गिरी और फुलसुंगी ट्रांजिट कैंप निवासी संजय कुमार पुत्र सरजू बताया। बाद में पुलिस टीम ने घर के अंदर जाकर कमरों की तलाशी ली तो एक बंद कमरे में एक युवक और तीन महिलाएं मिली।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिमला बहादुर वार्ड नंबर एक ट्रांजिट कैंप निवासी गोवर्धन पुत्र यादराम बताया। जबकि महिलाओं ने अपना नाम संजय नगर निवासी प्रिया, किच्छा निवासी ज्योति मध्य प्रदेश शहडोल सतगुरु ट्रेडर्स वार्ड नंबर 26 और हाल ट्रांजिट कैंप निवासी मुस्कान बताया। तलाशी लेने पर संजय कुमार के पास से और कमरे से आपत्तिजनक सामान और 3500 रुपये बरामद हुआ। पूछताछ में प्रिया ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो गई है। एक बेटी है और उसका भाई गूंगा है। रुपयों की आवश्यकता थी तो पिंकी उर्फ गुड़िया ने उसे काम दिलाने की बात कहीं, जिसके बाद लालच में आकर वह उसके साथ काम करने लगी। दूसरी महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। पिंकी उर्फ गुड़िया ने उसे अपने पास बुलाया और कहा कि अच्छे रुपये दूंगी। जिसके बाद वह रुपयों के लालच में कस्टमर्स के साथ गलत काम करने लग गई। तीसरी महिला ने बताया कि पिंकी उर्फ गुड़िया ने कहा था मेरे घर में काम करेगी तो अच्छे रुपये मिलेंगे। बाद में उससे गलत काम करवाने लगी। सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने बताया कि पिंकी उर्फ गुड़िया, संजय कुमार और गोवर्धन के खिलाफ धारा 370 /120बी व 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments