उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। इसी क्रम में अब खबर ऋषिकेश-मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंर्तगत खारा स्रोत स्थित पीडब्लूडी तिराहे से सामने आ रही हैं। रेत से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े टेंपो पर पलट गया हैं। बताया जा रहा हैं कि घटना में एक युवक डंपर की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई हैं। फ़िलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, कि ब्रह्मानंद मोड की ओर से रेत से भरा एक डंपर पर ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित हो गया। पीडब्ल्यूडी तिराहे पर आने के बाद डंपर ऋषिकेश की ओर मुड़ते ही अचानक पलट गया। इस दौरान सड़क किनारे एक खाली टेंपू खड़ा था जो डंपर की चपेट में आकर दब गया। वहीं एक युवक भी संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक की चपेट में आ गया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर रितेश शाह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम भी बचाव के लिए मौके पर आई। पुलिस ने ट्रक की चपेट में आने वाले युवक का शव कब्जे में लिया और उसे पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। डंपर का ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।