उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 9 जनवरी की रात्रि में थाना जाजरदेवल पुलिस टीम अपर उ0नि0 सुरेश ढेक, हे0 का0 पंकज भण्डारी द्वारा सल्मोड़ा बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक पिकप वाहन को रोककर चैक किया तो वाहन के अन्दर वाहन चालक भूपेन्द्र सिंह बोरा पुत्र नैत्र सिंह बोरा निवासी दुरलेख, जौरासी थाना अस्कोट, पिथौरागढ़ द्वारा, दो भैसों को ले जाया जा रहा था।
उक्त भैसों के शरीर पर चोटों के निशान थे तथा बहुत अधिक मात्रा में खून बह रहा था। पुलिस द्वारा मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया गया जिनके द्वारा पशुओं का मेडीकल किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 3/11()1D पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।