Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : स्ट्रीट क्राइम के विरूद्ध SSP की जीरो टालरेंस नीति ला रही है रंग, मोबाईल लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 29.12.2023 को वादिनी स्वाति कोठारी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया था कि मैं माता मंदिर रोड पर जा रही थी तभी पीछे से अज्ञात दो स्कूटर सवार लोगों द्वारा मेरा मोबाईल छीना व घटना कर भाग गए। 

दिनांक 30.12.23 को घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के साथ दो अभियुक्तों 1.रोशन थापा उर्फ रॉनी 2. विशाल चौधरी को दून यूनिवर्सिटी रोड से नई बस्ती के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। स्कूटी के बारे में पूछने पर बताया कि यह स्कूटी हमने नेहरू कॉलोनी से चोरी की थी।

नाम पता अभियुक्गण

-रोशन थापा उर्फ रोन पुत्र कमल थापा निवासी दीपनगर अजबपुर कला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष

-विशाल चौधरी पुत्र सुधीर चौधरी निवासी आदर्श कॉलोनी जनपद देहरादून उमरा 19 वर्ष


Comments