Uttarnari header

uttarnari

उत्तरकाशी में महसूस किये गए भूकंप के झटके

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोल उठी है धरती। आज गुरुवार सुबह उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?

भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं। यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है। वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।

Comments