Uttarnari header

uttarnari

अवैध हूटर बजाना कार चालक को पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 


पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के प्रावधानों का पालन किये जाने तथा यातायात नियमों का पालन कराये जाने के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 27 जनवरी को चैकिंग के दौरान बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी-चमोली के बीच कुछ युवकों द्वारा अपने वाहन संख्या UP 32 MZ 5422 पर हूटर बजाते हुए रौब दिखा रहे थे। जिस पर यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन को रोककर हूटर लगाने की अनुमति दिखाने को कहा गया। जिनके पास कोई अनुमति न होने पर यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल द्वारा अवैध हूटर को निकलवाते हुए वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते कर युवकों को दोबारा ऐसी गलती न करने हिदायत दी गयी। 

चैकिंग अभियान के दौरान बिना सीट बेल्ट -05, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले-01, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट-03, नो पार्किंग-03, बिना रिफ्लेक्टर-01,  अन्य-05 यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले व्यक्तियो पर चालानी कार्यवाही कर रु0 11,500/- का संयोजन शुल्क वसूला गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान हे0कॉ0 आशुतोष नौडियाल, आरक्षी जोगेन्द्र व आरक्षी राहुल जोशी मौजूद रहे।

Comments