Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन खेले गए 3 मुकाबले

उत्तर नारी डेस्क 

रविवार को शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 के सातवें दिन का पहले मुकाबला में स्टूडियो फेम दुर्गापुर और मालिनी क्लब कलालघाटी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस हार स्टूडियो फेम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरा और निर्धारित 10 ओवरों में उपकप्तान हेमंत की 55 और मनीष रोथान 35 रनों की पारी की बदौलत 122 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब मे मालिनी क्लब की टीम ने हिमांशु और उमेश की क्रमशः 42 और 46 रनों की परी की बदौलत अंतिम गेंद में लक्ष्य हासिल किया। 

दूसरा मुकाबला शिवराजपुर सुपरजाइंट्स बनाम कुकशाल हार्डवेयर खेला गया। जिसमें शिवराजपुर की टीम ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुखशाल हार्डवेयर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 133 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में शिवराजपुर की टीम 100 रन ही बना सकी। 

दिन के अंतिम मुकाबले में केम्स और सिंपेक्स फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की भीड़त हुई। जिसमें टॉस जीत सिंपेक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवरों में 59 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको केम्स की टीम ने अंतिम ओवर में तीन विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। सिंपेक्स की तरफ से अंकुर त्यागी ने हैट्रिक की बदौलत दो ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके। आज के दिन मुख्य अतिथि की भूमिका समाज सेवक मयंक कोठारी द्वारा निभाई गई।

Comments