उत्तर नारी डेस्क
शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 जारी है। आज चौथे दिन के मुकाबलो में प्लाटून कमांडर होमगार्ड कोटद्वार नरेश सिंह, सूर्य प्रकाश, मोहम्मद जुनेद, राहुल सिंह, अमन कुमार मौजूद रहे, जिन्होंने "द्रुत एप" में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया। जिससे भविष्य में किसी भी समस्या में पड़े व्यक्ति या उनके परिजन सगे संबंधी परिचित को किसी भी प्रकार की परेशानी में सहायता प्रदान हो सके।
पहला मुकाबला ड्रीम11 बनाम देव भूमि क्रिकेट क्लब खेला गया। जिसमें दो भूमि की टीम ने पहले टॉस जीत बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में ड्रीम11 ने कप्तान अंकित की तेराह गेंदो में 44 रनों की पारी की बदौलत छठवे ओवर में मुकाबला 10 विकेट शेष रहते हैं हासिल कर लिया।
दूसरा मुकाबला बाउंटी हंटर्स ग्रास्टनगंज बनाम एस जी क्लब घराट खेला गया, जिसमें बाउंटी हंटरस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में एस जी क्लब की टीम 68 रन ही बना सकी। दिन का अंतिम मुकाबला गेम चेंजर दुर्गापुर बनाम केम्स क्रिकेट क्लब खेला गया, जिसमें केम्स ने टॉस हार पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों का लक्ष्य दिया।
दुर्गापुर की टीम ने चौथे ओवर में दो विकेट खोकर 23 रन बना दिए थे। आयोजक तरुण ईष्टवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में तीस टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और बस अंतिम दो टीमों के लिए ही जगह खाली है।