उत्तर नारी डेस्क
आज शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 के 9वें दिन प्री क्वार्टर फाइनल के छठे मुकाबले में फिट टू लीव और उदारामपुर वॉरियर्स की टीम आपस में भिड़ी। जिसमें फिट टू लीव ने पहले टॉस हार बल्लेबाजी करते हुए आशीष राजपूत 67(20), सौरभ पोखरियाल 37(27) और कप्तान अरविंद की 26(16) की पारी की बदौलत निर्धारित 12 ओवरों में 156/4 बनाए। मोहित हिमांशु और आशीष ने क्रमशः दो एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदयरामपुर की टीम विकी 45(24) और मुकेश की 21(11) की पारी के बावजूद भी 11.3 गेंदों में 101 रन ही बना सकी।
प्रथम, मयंक, विनीत, आशीष और अरविंद ने क्रमशः 4,2,2,1,1 विकेट झटके। आज के मुकाबले में मुख्य अतिथि की भूमिका गौरव प्लाजा कर्ताधर्ता सौरभ जोशी और दुर्गा हार्डवेयर कर्ताधर्ता अमित अग्रवाल द्वारा निभाई गई। अभी तक बांउटी हंटर्स मार्केट, ड्रीम 11, मोटाढाक क्रिकेट क्लब, केम्स क्रिकेट क्लब, फिट टू लीव और कुख्शाल हार्डवेयर की टीम में क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है।
कल मालिनी क्लब कलालघाटी बनाम फॉरेस्ट गार्ड्स स्क्वाड और परसों ऑल राउंडर 7 भाभर बनाम ताला मोटाढाक स्ट्राइकर्स के बीच से विजेता टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लेंगी। मुकाबला 12:00 से मिनी स्टेडियम मोटाढाक में खेले जाएंगे।