Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ऑल राउंडर 7 ने मारी बाजी

उत्तर नारी डेस्क 

बुधवार को शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 के फाइनल मुकाबले में बांउटी हंटर्स और ऑल राउंडर 7 की आपस में भिड़ंत हुई। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल राउंडर 7 ने निर्धारित 15 ओवरों में विनय 54(21), प्रशांत 51(25) और राजेश 39(23) की परियों की बदौलत 184/6 रन बनाएं। कप्तान तनवीर ने तीन ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाउंटी हंटर्स की टीम की तरफ से जयदेव 72(31) और आकाश 30(28) की परियों के बावजूद 160/6 रन ही बना सकी। अंकुश और विनय ने क्रमशः तीन और एक विकेट लिए। 

मुकाबले का शुभारंभ समाज सेवक हुकम सिंह नेगी द्वारा किया गया एवं पुरस्कार वितरण कर्नल चंद्री पटवाल, गिरिराज सिंह रावत, सुनील रावत, एकं फाऊंडेशन फाउंडर डॉक्टर अपाला बडुनी द्वारा नगदी 21000 और 11000, ट्रॉफी, मेडल, मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

आयोजक तरुण ईष्टवाल द्वारा बताया गया कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जयदेव बिष्ट(150 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शोएब(9 विकेट) और मैन ऑफ़ द सीरीज विनय केष्टवाल(180 रन और 5 विकेट) को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 32 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

Comments