उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के रतनपुर वार्ड न०1 निवासी विकास रावत ब्लड कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। विकास रावत का इलाज जौलीग्रांट में चल रहा है, लेकिन ब्लड डोनर नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके चलते रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में विकास रावत की पत्नी कल्पना रावत ने लोगों से रक्त दान शिविर में आके रक्त दान करने की गुहार लगाई है।
बता दें, कल 13 जनवरी को किशनपुरी गेंद मेला समिति की सहायता से किशनपुरी इंटर कॉलेज में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि विकास रावत का ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव है। ऐसे में आप से अनुरोध है कि आप अधिक से अधिक संख्या में जाके रक्त दान करें। ताकि विकास रावत को एक नयी जिंदगी मिल सके।