Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 में फिट टू लीव जिम और आर्क ने जीता मैच

उत्तर नारी डेस्क 

आज शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 के पांचवें दिन पहले राउंड के दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में राणा क्रिकेट अकादमी बनाम फिट टू लीव जिम की टीमे आपस में भिड़ी। जिसमें टॉस जीत आरसीए ने फीट टू लीव को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया एवं 10 ओवर में 57 रनों पर रोकने में कामयाब रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीए की टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई। 

दूसरे मुकाबले में बिंडा 11 और आर्क इंस्टिट्यूट के बीच भिड़त हुई, जिसमें आर्क की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 84 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बिंडा 11 की टीम 82 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट में अब तक 32 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं एवं प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले रविवार से खेले जाएंगे। इस दौरान प्लाटून कमांडर होमगार्ड कोटद्वार नरेश सिंह एवं उनकी टीम ने द्रुत एप के रजिस्ट्रेशन भी करवाए।

Comments