उत्तर नारी डेस्क
आज शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 के 12वें दिन टूर्नामेंट का अंतिम प्री क्वार्टर फाइनल और पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबले में ऑल राउंडर 7 और तल्ला मोटाढाक के बीच क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए जंग हुई। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेश डबराल 53(22) की अर्धशतकीय और कप्तान कुलदीप नेगी 12 गेंद में 20 रन की पारियों के बदौलत ऑल राउंडर 7 ने 10 ओवरों में 107/8 का लक्ष्य दिया।
चमोली दीपक पाठक और शुभम ने क्रमशः 3,2,2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तल्ला मोटाढाक की टीम सुधीर 21(16) और देवाशीष 17(12) की बदौलत 69/8 ही बना सकी। ऑल राउंडर 7 के लिए राजेश विनय और नितिन ने 2,2,2 विकेट लिए। मुकाबले में मुख्य अतिथि की भूमिका सौरभ जोशी और संदीप कुकरेती द्वारा निभाई गई। दूसरे मुकाबले में मालिनी क्लब क्लब कण्वघाटी और मोटाढाक क्रिकेट क्लब के बीच बेहतरीन टक्कर हुई। जिसके बाद मालिनी क्लब सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मालिनी क्लब ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर आशु 54(23) और उमेश21(7) की ताबड़तोड़ परियों की बदौलत 104 रन बनाएं। जवाब में टोन्नू 58(28) की पारी के बावजूद भी मोटाढाक की टीम 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। अमन आकाश और आशु ने क्रमशः दो एक-एक विकेट चटकाए।
आयोजक तरुण ईष्टवाल ने बताया कि कल क्वार्टर फाइनल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे इसके बाद सेमीफाइनल 14 और फाइनल 15 को कराया जाएगा।