Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : MLA ऋतु खण्डूडी ने खो नहर के जीर्णोधार हेतु होने वाले कार्यों का किया भूमि पूजन

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी ने विकासखण्ड दुगड्डा के कोटद्वार क्षेत्र के ग्रांस्टनगंज में 490.77 लाख की लागत से बांयी खोह नदी के पुनरोद्धार के कार्यों का भूमि पूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान कर उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। खोह नहर काफी वर्षों से क्षतिग्रस्त और जीर्ण शीर्ण स्थिति में थी और इस बरसात में नहर पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को सिंचाई में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर नहर का प्रस्ताव बनाने और शासन को भेजने के निर्देश दिए थे। शासन द्वारा नहर के जीर्णोधार हेतु 490.77 लाख की लागत स्वीकृत की गई।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कोटद्वार में सिंचाई नहरों की स्थिति काफी जीर्ण शीर्ण और इनके जीर्णोधार करने का जिम्मा हमने उठाया है। इस नहर के जीर्णोधार से कोटद्वार के किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।

उन्होंने कहा की नहर के जीर्णोधार से हमारे कृषि क्षेत्रों को नया जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा की  सरकार ने विकास के लिए समर्थन देने का संकल्प लिया है और यह नहर हमारे कृषि क्षेत्रों को मजबूती से जोड़कर उन्हें सुरक्षित करने का एक कदम है। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय जॉन, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, सुनीता कोटनाला, मानेश्वरी बिष्ट, नीना बैंजवाल, नीरज चमोली, दीपक पाण्डेय, संजय रावत आदि मौजूद रहे।

Comments