उत्तर नारी डेस्क
1 जनवरी 2024 से शुरू हुई शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 7 का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले ड्रीम 11 और बाउंटी हंटर्स व दूसरा मुकाबला ऑल राउंडर 7 और मालिनी क्लब कण्वघाटी के बीच खेला गया। पहले सेमीफाइनल में टॉस जीत बाउंटी हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 अवरों में जयदेव 57 और पंकज 53 के अर्धशतकों की बदौलत 117 रनों का लक्ष्य दिया। शोएब और पंकज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ड्रीम को 12 ओवर में 90 रन ही बनाने दिए।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑलराउंडर 7 और मालिनी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीत ऑल राउंडर 7 ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मालिनी क्लब ने 88 रन बनाए। नितिन और अजय ने क्रमशः 2 और 3 विकेट लिए।जिसका पीछा करते हैं कप्तान बिन्नी की शानदार 35 रनों की परी की बदौलत ऑलराउंडर 7 ने 6 ओवरो में ही मुकाबला समाप्त कर दिया। मुकाबला मुख्य अतिथि की भूमिका समाज सेवक कमल नेग, महावीर सिंह बिष्ट द्वारा निभाई गई। फाइनल मुकाबला बुधवार को मिनी स्टेडियम मोटाढाक में 11:00 से खेला जाएगा।