उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 15.08.2023 को वादी श्री अमित जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके जीजाजी स्व0 श्री बद्रीविशाल पुत्र स्व0 उमाकान्त निवासी कालाबड़ के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र कर वादी के जीजाजी स्व0 श्री बद्रीविशाल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किरण देवी निवासी कोटद्वार को धोखाधड़ी से 23 लाख में बेच दिया है इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-173/2023, धारा-406/419/420/467/468/471/120(बी) भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी के अभियोग का सफल निस्तारण कर फरार अभियुक्ता अनामिका मैठाणी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर दिनाँक 05.01.2024 को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।
अभियोग उपरोक्त में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही मुखबिरों आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर दिनांक 21.10.2023 को अभियुक्त 1. कौशर पत्नी मकबुल अहमद, निवासी कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल, 2. भूपेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल, 3. गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम पताः-
1. श्रीमती अनामिका मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी, निवासी वार्ड न0-11 गोनियाल मार्केट देवी रोड सिताबपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल