उत्तर नारी डेस्क
आज शहीद मुकेश बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 के आठवें दिन प्री क्वार्टर फाइनल्स के दो मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला आर्क क्रिकेट क्लब बनाम मोटाढाक क्रिकेट क्लब खेला गया। जिसमें टॉस जीत मोटाढाक ने आर्क को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। इसके बाद मोहित और कार्तिक की 24(22) और 24(13) रनों की पारी की बदौलत 10 ओवरों में 80 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में मोटाढाक टीम ने गौरव 40(18) और विकास 21(7) की परियों की बदौलत 5.5 ओवरों में ही लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दूसरा मुकाबला चाईना टाउन राज क्लब बनाम ड्रीम 11 खेला गया। जिसमें टॉस जीत ड्रीम 11 ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया और चाईना टाउन की टीम को 10 ओवरों में 55 रनों पर रोक दिया। कप्तान राजेश डबराल ने 28 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। राहुल अंकित और अभय ने क्रमशः 2,2,2 विकेट लिए। जवाब में ड्रीम 11 ने कप्तान अंकित की 11 गेंद में 41 रनों की पारी की बदौलत मुकाबला तीन ओवरो में ही समाप्त कर दिया। कल के मुकाबले समाजसेविका अनीता आर्य द्वारा पर्ची के माध्यम से निर्धारित किए जाएंगे।
आयोजक तरुण ईष्टवाल ने बताया कि अंतिम तीन प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले ऑल राउंडर 7, फिट टू लीव, तल्ला मोटाढाक, फॉरेस्ट रेंजर्स, मालिनी क्लब कलालघाटी और उदयरामपुर के बीच खेले जाएंगे।