Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड का लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क 

समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है। जहां लेह लद्दाख में तैनात 14 गढ़वाल राइफल में तैनात पिंडर घाटी के चमोली जिले के विकास खंड थराली के सुनला गांव के जवान अपनी पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

मूलरूप से थराली गाँव निवासी व वर्तमान में देहरादून के रहने वाले 42 वर्षीय उम्मेद सिंह नेगी पुत्र भूपाल सिंह 14 गढ़वाल में भर्ती हुए थे और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के लैह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात थे। देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य पथ पर सेवा के दौरान भारत मां को अपना जीवन समर्पित कर शहीद हो गए। वहीं, जवान के शहीद होने की सूचना मंगलवार देर शाम उनके परिजनों को दी गई। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने पीछे अपनी पत्नी सहित बेटा-बेटी को छोड़ गए।

Comments