Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में फरवरी माह में आयोजित होगी मूल निवास स्वाभिमान महारैली

उत्तर नारी डेस्क

26 दिसंबर को राजधानी देहरादून में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकली गई थी। जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। अब गढ़वाल के बाद कुमाऊं में भी मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आयोजन होने जा रहा है। बता दें, बागेश्वर में उत्तरायणी कौथिग के दिन 15 और हल्द्वानी में 28 जनवरी को मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली जाएगी। इसके बाद कोटद्वार में फरवरी माह में महारैली निकाली जाएगी। समिति ने कहा, अपने अस्तित्व और अस्मिता को बचाने के लिए मूल निवासियों को आगे आना चाहिए।

संघर्ष समिति ने कोटद्वार में विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, पूर्व सैनिकों और राज्य आंदोलनकारियों के साथ बैठक कर अग्रिम रणनीति पर चर्चा की। इस मौके पर फरवरी माह में कोटद्वार में मूल निवास स्वाभिमान महारैली पर सहमति बनी। जिसकी तिथि समन्वय संघर्ष समिति, कोटद्वार की टीम द्वारा तय की जाएगी। समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी और सह संयोजक लुशुन टोडरिया ने कहा, मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान जारी है। यह उत्तराखण्ड के हरेक मूल निवासी का आंदोलन है। जब तक उत्तराखण्ड में हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू-कानून और मूल निवास 1950 लागू नहीं हो जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा 

Comments