उत्तर नारी डेस्क
जानकारी के अनुसार, ये सभी दिल्ली से शादी में सम्मिलित होने के लिए गांव जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही गुमखाल चौकी /थाना से पुलिस बलआपदा एवं बचाव उपकरण के मौके पर पहुंचे एवं एसडीआरएफ को सूचना दी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे हुए तीन व्यक्तियों को बाहर निकला गया। जिसके बाद तीनों को स्ट्रेचर से सड़क पर लाया गया और घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
घायल व्यक्तियों का नाम-
1-विनोद शर्मा पुत्र शक्तिलाल निवासी सी 28 राम पानी लोनी गाजियाबाद उम्र 53
2-दीवान सिंह रावत पुत्र पतम सिंह निवासी तरला ऐडा पट्टी पपोली जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 50
3-अवतार सिंह पुत्र कृपाल सिंह रावत निवासी तरला ऐडा पट्टी पपोली जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 42