Uttarnari header

uttarnari

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गूंजेगी उत्तराखण्ड के महेश राम के हुड़के की थाप

उत्तर नारी डेस्क 

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसे देखने पूरी दुनिया से श्रद्धालु आने वाले हैं। जैसे की आप जानते ही है कि देवभूमि उत्तराखण्ड के मंदिरों और हर सांस्कृतिक एवं पावन पर्वों पर ढोल-दमौ और हुड़के की थाप सुनाई देती है, लेकिन इस बार समूची अयोध्या नगरी भी उत्तराखण्ड के प्रमुख वाद्य यंत्र हुड़के की थाप पर जय श्री राम के भजनों से गूंज उठेगी।

बता दें, पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध हुड़का वादक ‘महेश राम’ को भी 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विशेष आमंत्रण मिला है। विशेष आमंत्रण मिलने के बाद से वह काफी उत्साहित हैं और अयोध्या जाने के लिए बेताब हैं। जिले के स्यूनी निवासी महेश राम बचपन से हुड़का बनाने और बजाने का कार्य करते आए हैं। उनकी कई प्रस्तुतियों को पूरे प्रदेश का प्यार मिलता आया है। मंदिर समिति द्वारा निमंत्रण प्राप्त होने को महेश ने भगवान राम के आशीर्वाद से सच हुए एक सपने की तरह बताया। 

गौर हो कि महेश राम लंबे समय से उत्तराखण्ड की संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रही भाव राग ताल नाट्य अकादमी पिथौरागढ़ से जुड़े हैं। उनके बनाए गए हुड़के की काफी डिमांड है। महेश राम 18 जनवरी को लखनऊ पहुचेंगे। जिसके बाद वह वहां से केंद्रीय नाट्य अकादमी नई दिल्ली की टीम के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया जा रहा है कि महेश देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रमुख वाद्य यंत्र बाजकों के साथ राम भजन की भी रिकार्डिंग करेंगे। इसके बाद इस सदी की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक तिथि 22 जनवरी को उत्तराखण्ड के कलाकार के रूप में वो अयोध्या में हुड़के की धुन में राम भजन की विशेष प्रस्तुति भी देंगे।

Comments