उत्तर नारी डेस्क

सोशल मीडिया पर वायरल नंबर वन मोटो व्लॉगर और उत्तराखण्ड से फेमस यूट्यूबर यूके 07 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल बिग बॉस 17 से एलिमिनेट होने के बाद बीते बुधवार को वापस अपने घर देहरादून लौट आए हैं। जहां देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके प्रशंसकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए उनके माता-पिता और काफ़ी संख्या में प्रसंशक मौजूद रहें। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही वह अपनी माँ से खूब लिपटकर रोए। इसके बाद वह अपने घर अठुरवाला के लिए रवाना हुए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें एलिमिनेट होने का काफी दुख है, क्योंकि उन्हें बाहर की वोटिंग से नहीं बल्कि बिग बॉस के अंदर की वोटिंग से बाहर किया गया है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि उत्तराखण्ड के लोगों ने मुझे इतना सपोर्ट किया और प्यार दिया। कहा कि बिग बॉस से मैं आउट जरूर हुआ हूं, लेकिन जानता हूं जनता के दिलों में हमेशा रहूंगा। इसके साथ ही बिग बॉस के बारे में बात करते हुए कहा कि मिडिल क्लास युवाओं को बिग बॉस के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। क्योंकि जाने के बाद पता चलता है वहां अनुचित व्यवहार होता है।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम के पास आ धमका हाथियों का झुंड, मची अफरा-तफरी
उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब शाम ढलते ही हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर आ धमका। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की हाथियों के झुंड को देखकर सांसें थम गई। वहीं, हाथी ने सड़क पर जमा लोगों को थोड़ी दूर तक दौड़ाया। बाद में हाथियों का झुंड यहां से खोह नदी में उतर गया।
बता दें, ये घटना सोमवार शाम की है। सिद्धबली मंदिर के सामने कार्बेट के रिसेप्शन सेंटर के पास एक शिशु समेत छह हाथियों का झुंड सड़क पार करने के लिए जंगल से निकला। यह देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं, वाहनों के शोर और लोगों की भीड़ के बीच काफी देर तक हाथियों को जब खोह नदी में जाने के लिए सड़क पार करने का समय नहीं मिला तो उन्होंने चिंघाड़ा और फिर करीब 45 मिनट तक सड़क पर धमक गए। जिसके कारण दोनों ओर का यातायात थम गया। हाथी के खोह नदी में जाने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका।