उत्तर नारी डेस्क
22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में देशभर में धूम मची हुई है। वहीं, देशवासी बस उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी और फिर रामलला के भव्य दर्शन होंगे। वहीं, उत्तराखण्ड सरकार ने भी इन्हीं भावनाओं को समझते हुए 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में आधे दिन और स्कूल एवं कॉलेज में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की है।
बता दें, 22 जनवरी के पावन दिन को और खास बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। ताकि सभी लोग घर बैठे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आराम से देख सकें। वहीं, उत्तराखण्ड शासन के सचिव दीपेंद्र चैधरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। ऐसे में राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, औघोगिक प्रतिष्ठान, बैंक, कोषागार, उप कोषागार सोमवार 22 जनवरी को आधे दिन ढ़ाई बजे तक केंद्र सरकार की तरह बंद रहेंगें। इसके अलावा सभी शैक्षणिक संस्थाएं स्कूल, काॅलेज बंद रहेंगे।