Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के ब्रजेश का यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के लिए चयन

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के उभरते हुए बॉक्सिंग खिलाड़ी ब्रजेश टम्टा का यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के लिए चयन हुआ है और वहां अब अपना दम दिखाएंगे। इस चैंपियनशिप में दुनिया भर के बॉक्सर अपनी मौजूदगी पेश करेंगे। वहीं, ब्रजेश की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश में खुशी का माहौल है। 

बता दें, मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के जगतड़ निवासी ब्रजेश टम्टा के पिता फकीर राम प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां मंजू देवी एक कुशल गृहिणी हैं। बेटे का बुडवा, मंटेनेग्रो में होने वाले यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के लिए चयन होने पर उन्होंने खुशी व्यक्त की। यह आयोजन तीन से 11 मार्च तक होगा। ब्रजेश 48 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह इससे पहले पिछले साल कजाकिस्तान के अस्ताना में हुई जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। जबकि 2023 में आर्मेनिया में हुई जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी वो टीम इंडिया के सदस्य थे। मौजूदा वक्त में ब्रजेश टीम इंडिया के सदस्य के रूप में एनसीओई रोहतक में हैं। उनके पहले कोच प्रकाश जंग थापा और भास्कर चंद्र भट्ट थे। कोच निखिल मेहरा से उन्होंने बाॅक्सिंग के गुर सीखे।

Comments