Uttarnari header

uttarnari

अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बने चैक पोस्टों को भी सीसीटीवी कैमरों से करें लैस : SSP श्वेता चौबे

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समस्त थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्रों के अस्लाह धारकों के अस्लाहों की शतप्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही करने, विशेष रुप से राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए गांवों के अस्लाह धारकों का शीघ्र सत्यापन कर थाने के अस्लाह रजिस्टरों को भी अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी की सीमा बिजनौर उत्तर प्रदेश से लगती है।

उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बने चैक पोस्टों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी (कोटद्वार व कालागढ़) सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें। जिन स्थानों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम लगाई जानी है, वहां सम्बन्धित उप जिलधिकारियों से वार्ता कर उन स्थानों का शीघ्र चिन्हीकरण का कार्य करें। आगामी शुरु होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत विशेषकर थाना श्रीनगर, लक्ष्मणझूला अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत खुलने वाली पर्यटन पुलिस चौकियों का चिन्हीकरण भी करें तथा जिन-जिन स्थानों पर दुर्घटना होने सम्भावना अधिक है, सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 


Comments