Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल्स एवं शिल्पकार गैलरी का किया निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क


जनपद अल्मोड़ा में आयोजित 'मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव' में सीएम धामी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल्स एवं शिल्पकार गैलरी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मातृशक्ति द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का अवलोकन करते हुए पहाड़ी नमक पीसने व घी तैयार कर पुरानी स्मृतियों को जीवंत किया।

इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित ताम्र शिल्प उत्पादों, हथकरघा उत्पादों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वैज्ञानिक सिद्धांतों पर बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्टों का अवलोकन किया। हमारी सरकार 'एक जिला-दो उत्पाद' योजना के साथ ही नवाचारों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान दे रही है।

Comments