Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : पुलिस की गिरफ्त में आया एक शातिर वाहन चोर, अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुई 3 दुपहिया वाहन

उत्तर नारी डेस्क


अपराधियों पर दून पुलिस का एक्शन जारी है, जहां एक शातिर चोर दून पुलिस की गिरफ्त में आया है। वहीं अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 02 स्कूटी तथा 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है।


घटना संख्या-1️⃣  दिनांक: 27-10-23 को वादी निवासी 16-ई गुरुरोड पटेलनगर द्वारा ऑनलाईन ई-एफआईआर बाबत अपनी स्कूटी सं0: यू0के0-07-बीयू-8377 को चमन विहार से चोरी करने के सम्बन्ध में दर्ज कराई गयी। 


घटना संख्या-2️⃣ दिनांक 02/01/2024 को वादी निवासी 103 चमनपुरी माजरा पटेलनगर द्वारा ऑनलाईन ई-एफआईआर बाबत अपनी स्कूटी मैस्ट्रो न0 यू0के0-07-डीएल-1081 को घर के बाहर गली से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दर्ज कराई गयी। 


घटना संख्या-3️⃣ वादी निवासी माजरा मस्जिद वाली गली पटेलनगर दे0दून द्वारा अपनी मो0सा0 सं0- यू0पी0-11- एएक्स-4008 स्पलेण्डर दिनांक: 27-01-24 को माजरा मस्जिद वाली गली में दुकान के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दाखिल की गई।

दिनांक 02-02-2024 को मुखबिर की सूचना पर चन्द्रबनी आर्मी ग्राउण्ड के पास से अभियुक्त देवेन्द्र कुमार को चोरी की 01 मोटर साईकिल सं0- यू0पी0-11- एएक्स-4008 स्पलेण्डर काला रंग के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अन्य स्थानों से 02 अन्य स्कूटियां चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर निरंजनपुर मे एक स्थान पर झाडियो के बीच से उक्त दोनो चोरी की स्कूटियों को बरामद किया गया। 

अभियुक्त - देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 भोपाल सिंह निवासी गाँव सुरजन नगर  जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र- 23 वर्ष।


Comments