उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा भवन देहरादून में कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों का एजेंडा तय करने हेतु विधानसभा अध्यक्षा ने कार्यमंत्रणा एवं दलीय नेताओं की बैठक आहूत की। जहां सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से संचालित किए जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गयी। बता दें, विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।
डीएम सोनिका की ओर से जारी आदेश के तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर, चौराहे पर अथवा अन्य जगह पाँच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे। किसी भी प्रकार के जुलूस / प्रदर्शन सार्वजनिक सभा प्रकार का आयोजन बिना पूर्व अनुमति के नहीं किया जायेगा। किसी भी प्रकार के समूह में बसों, ट्रैक्टर, ट्रॉलियों अथवा दोपहिये वाहनों तथा चौपहिया वाहनों के जुलूस की शक्ल में एकत्र होने पर प्रतिबन्ध लगाया जाता है।