उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। अब खबर रुद्रप्रयाग के खलिया गांव से सामने आ रही है। जहां गुलदार ने पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर गहरे जख्म हैं। फ़िलहाल बच्चे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।
बता दें, उत्तराखण्ड में आए दिन गुलदार घात लगाकर महिलाओं, बच्चों या पालतू पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। अब तो स्थिति यह है कि गुलदार घर में घुस कर बच्चों को उठा रहा है। जिस कारण इलाके में दहशत का माहौल है।