Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस के एक्शन से शराब माफियाओं में मचा हडकंप

 उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि हरिद्वार की पावन स्थली हर की पैड़ी सहित इससे लगे हुए आसपास के घने क्षेत्रों की पावनता एवं निर्मलता को बनाए रखने के लिए गंभीर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को कुछ सूत्रों के माध्यम से उक्त स्थानों में अवैध रुप से शराब तस्करी व बेचने की सूचनाएं मिलीं।

इस पर सख्त रुख अख़्तियार करते हुए कप्तान के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर कल दिनांक 4 फरवरी को विशेष अभियान चलाते हुए गली मोहल्लों, खुले स्थान, अंधेरे में स्थित मकान आदि सभी संभावित स्थलों पर एक साथ औचक छापेमारी की। पुलिस की एकदम से हुई कार्रवाई से शराब तस्कर भौंचक रह गए। हरिद्वार पुलिस द्वारा इस दौरान अवैध शराब के धंधे से जुड़े 17 व्यक्तियों को दबोचते हुए सैकड़ो की संख्या में पव्वे पिकनिक मार्का देशी शराब बरामद हुई। सभी के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमें दर्ज किए गए। कप्तान के आदेश पर बड़े स्तर पर अचानक हुई इस कार्रवाई की पूरे दिनभर शहर क्षेत्र में चर्चा रही।


पकड़े गए शराब तस्कर/विक्रेताओं का विवरण-

1- विष्णु पुत्र विनोद निवासी कुंजगली गंगाजली बस्ती खड़खड़ी हरिद्वार

2- सुनील पुत्र सत्यदे निवासी झुग्गी झोपडी ब्रहमपुरी हरिद्वार

3- प्रदीप उर्फ दिप्पा पुत्र राजाराम निवासी कुज गली खडखडी हरिद्वार

4- प्रभाकर कश्यप पुत्र बीरू निवासी उपरोक्त

5- शैलेन्द्र पुत्र रमेश निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार

6- अजय पुत्र यादराम निवासी झुग्गी झोपडी पन्तद्वीप पार्किग हरिद्वार

7- सोनू पुत्र सत्यवीर निवासी टंकी न0 6 मायापुर हरिद्वार 

8- कमल पुत्र रामपाल निवासी रविदास बस्ती बंगाली बस्ती कनखल 

9- रामबाबू पुत्र जोगेन्द्र निवासी दीन दयाल पार्किग हरिद्वार 

10- हरिचरण पुत्र कवरपाल निवासी रानीगली सप्तऋषि हरिद्वार 

11- मुकेश अग्रवाल पुत्र रमेश चन्द निवासी दुर्गा नगर खडखडी हरिद्वार 

12- आशू पुत्र रमेश निवासी काशीपुरा हरिद्वार

13- विष्णू पुत्र विनोद निवासी कुंज गली खडखडी हरिद्वार 

14- तरूण सैनी पुत्र राजू सैनी निवासी पन्त द्धीप पार्किग हरिद्वार 

15- प्रियाशु पुत्र विजय निवासी बिल्वकेश्वर हरिद्वार 

16- मोहन पुत्र रामप्रसाद निवासी नई बस्ती ऋषिकुल कोतवाली नगर हरिद्वार 

17- धर्मेन्द्र पुत्र काले निवासी रानीगली हरिद्वार

Comments