Uttarnari header

uttarnari

बेहद सक्रिय नकबजन गैंग का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर नारी डेस्क 

रात के घुप्प अंधेरे में घरों में सेंध लगाकर बीते दिसम्बर व जनवरी माह में अंजाम दी गई नकबजनी की कई वारदातों के पीछे की कहानी जगजाहिर करते हुए हरिद्वार पुलिस ने ऐसे नकबजनों का पर्दाफाश किया है।

सिविल लाइन रुड़की व चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में अंजाम दी गई वारदातों को कोतवाली रुड़की द्वारा गंभीरता से लेते हुए लगातार प्रयास कर यह तथ्य सामने आया कि उक्त घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। प्रकाश में आयी संदिग्ध स्कूटी के मालिक को दबोचते ही सारा माजरा शीशे की तरह साफ हो गया। पुलिस टीम ने स्कूटी मालिक की निशांदेही पर गैंग के एक अन्य सदस्य को भी दबोचा ₹313000/- कैश व वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी भी बरामद हुई साथ ही एक आरोपी द्वारा अपने बैंक खाते में डाले गए ₹48000/- भी फ़्रीज किए गए।

ये गिरोह चिन्हित घरों के मुख्य दरवाजे के बजाए दीवार फांदकर छत के रास्ते घर में घुसते थे और फिर घर में मौजूद सोने के जेवरात व नगदी को अपना निशाना बनाकर मिनटों में साफ कर देते थे। कोतवाली रुड़की पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए इस गिरोह ने रुड़की की घटनाओं सहित जनपद देहरादून के हरिपुर कलां क्षेत्र में भी नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम अब इस गिरोह के प्रकाश में आए अन्य सदस्यों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

पकड़ में आए नकबजनी के आरोपित-
1-अजय कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर 
2-भोले पुत्र चंद्र मोहन निवासी उपरोक्त

Comments