उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें कि ऊधमसिंह नगर के किच्छा में अवैध खनन के मामले में सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला किच्छा के पास बंडिया में खुदाई को मिली अनुमति से जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन द्वारा खनन कारोबारियों को 10 हजार घन मीटर खनन की परमिशन मिली थी। लेकिन 2 महीने के भीतर नदी से 1लाख घन मीटर से ज्यादा नदी खोद दी गयी है।कमाल ये है कि किच्छा तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस पूरे खेल में मानकों को छुपाने की पूरी कोशिश की जा रही है। किच्छा क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले में किच्छा तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत तथा परगने के जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाये गये है। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्य सचिव से इस मामले में शिकायत करेगा।