उत्तर नारी डेस्क
केम्पटी क्षेत्र के त्यूनी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए में किलोमीटर 139 में गस्ती बैंड के पास रात्रि के समय पहाड़ी से भू धंसाव होने मार्ग बंद हो गया, जहाँ रात से ही आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई, जिसे कड़ी मशक्कत के साथ कैम्पटी पुलिस व डायल 112 प्रभारी रामवीर सिंह के नेतृत्व में जेसीबी के माध्यम से 15 घण्टे बाद यातायात सुचारू किया गया।
आपको बता दें कि एनएच 707 ए मार्ग में किलोमीटर 139 में पिछले दो वर्षों से भू: धसाव होने के कारण बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के अधिकारियों को उक्त जगह के ट्रीटमेंट हेतु कई बार अवगत भी कराया गया लेकिन विभागों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। वहीं राष्ट्रीय राष्ट्रमार्ग 707 ए के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि किलोमीटर 139 में गस्ती बैंड से नीचे भू: धसाव को लेकर टीएचडीसी टीम के विशेषज्ञों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है, जिसका जल्द ही ट्रीटमेंट करवाया जाएगा।