उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के टिहरी जिलें से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां गुरुवार शाम प्रतापनगर क्षेत्र के उपली रमाेली पट्टी के सेरा-माेहल्या माेटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हों गया। बताया जा रहा है कि सिरवाणी बैंड के पास खुशियाें की सवारी एंबुलेंस वाहन हादसे का शिकार होकर खाई में जा गिरा। इस दौरान वाहन चालक की माैत हाे गई।
जानकारी अनुसार, एंबुलेंस वाहन उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय से एक जच्चा बच्च काे छाेड़ने घंडियालगांव गया था। जहां जच्चा बच्चा काे सुरक्षित घर छोड़ने के बाद वह वापस लाैट रहा था कि तभी सिरवाणी बैंड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। जिसमें सवार वाहन चालक अर्जुन सिंह राणा (32) पुत्र सतपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बगियाल पट्टी धनारी उत्तरकाशी घायल हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन चालक का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. हर्ष वर्मा ने बताया कि वाहन चालक के सिर पर गंभीर चाेट लगने पर अधिक खून बह गया था। जिस कारण उसकी मौत हों गयी। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनाें काे सूचना दे दी है।