Uttarnari header

uttarnari

किच्छा चीनी मिल ने नए रेट से किसानों को किया 45.94 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान

उत्तर नारी डेस्क


किच्छा चीनी मिल ने 20 जनवरी2024 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान सरकार द्वारा घोषित नई दरों 375 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से कर दिया है। चीनी मिल ने सम्बन्धित समितियों के बैंक खातों में  2.49करोड रुपये भेज दिए हैं। चीनी मिल ने किसानों को पेराई सत्र प्रारम्भ से बीती 20 जनवरी तक गन्ना मूल्य का कुल 45.94 करोड़ रुपये भुगतान कर दिया है।

चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि नई निर्धारित दरों से शुक्रवार को 2.49 करोड़ रुपये का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से सम्बन्धित समितियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस प्रकार किच्छा चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 20 जनवरी तक खरीदे गये कुल गन्ना मूल्य 45.94 करोड रुपये का भुगतान संबंधित समितियों को कर दिया है। मर्तोलिया ने बताया कि अभी तक चीनी मिल ने कुल 16.57लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। इस प्रकार चीनी मिल ने 10.44 प्रतिशत टू-डेट रिकवरी प्राप्त करते हुये कुल 169400कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है।


Comments