उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के ग्राम पंचायत सिमलचौड़ के छोटी गोदी गांव से खबर सामने आयी है। जहां एक आवासीय भवन में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब का है। जब छोटी गोदी गांव में मनोहर लाल के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान गृह स्वामिनी रीना देवी आग में फंस गई। आग की लपटें देख ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
इस दौरान महिला को बचाने के लिए गांव के ही एक पूर्व सैनिक ने जान पर खेलकर किसी तरह महिला को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान महिला को बचाते वक्त वह आंशिक रूप से झुलस गया।
वहीं, सूचना पर दुगड्डा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इस संबंध में ग्राम प्रधान माधुरी धुलिया ने बताया कि आग से घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना के वक्त महिला का पति जरूरी काम से दूसरे गांव गया हुआ था।
प्रभावित परिवार को गांव के ही दूसरे घर में शरण दी गई है। ग्रामीणों की ओर से प्रभावित परिवार के लिए तात्कालिक सहायता के रूप में सामान जुटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चूल्हे की चिंगारी से घर के भीतर आग फैली।