Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : राहुल लखेड़ा ने पास की NET परीक्षा, हासिल की 55वीं रैंक

 उत्तर नारी डेस्क 


देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा लेक्चरशिप के लिए आयोजित परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर कोटद्वार क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र निवासी राहुल लखेड़ा की, जिसने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा लेक्चरशिप के लिए आयोजित परीक्षा दिसंबर 2023 में 55वीं रैंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

बता दें, राहुल कुमार पुत्र रामलाल लखेड़ा डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में जंतु विज्ञान के छात्र है। राहुल की इस सफलता से महाविद्यालय और विभाग में इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। वहीं, राहुल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई रोहन लखेड़ा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार एवं विभाग के प्राध्यापको को दिया है।

Comments