उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अधिकांश हिस्सों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात का दौर जारी है। देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में कल दोपहर बाद से ही हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन, देर रात अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू हो गया। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की ख़बर है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के तीन हजार या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और ढाई हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।