Uttarnari header

uttarnari

मसूरी : उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के ब्रेक हुए फेल, चालक ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

उत्तर नारी डेस्क


मसूरी से खबर सामने आयी है। जहां बीते रविवार शाम एक बार फ़िर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो गए। गनीमत रही कि इस बीच चालक ने सूझबूझ से करीब 20 लोगों की जिंदगी बचा ली है। बताया जा रहा है कि बस संख्या UK 07 PA 3241 रंवाई घाटी के पुरोला से देहरादून जा रही थी।

इस बीच मसूरी के गांधी चौक से देहरादून मार्ग कुंज भवन के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, ब्रेक फेल होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लेकिन बस चालक ने अपनी सूझ बूझ से बस को पद्मिनी निवास जाने वाले लिंक मार्ग पर चढ़ा दिया, जिससे बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।

Comments