उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में आंगन में खेल रहे 11 साल के अंकित पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हादसे में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन गांव वालों की मदद से बच्चे को बेस अस्पताल श्रीकोट लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से जहां मासूम की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। साथ ही लोगों ने गुलदार को पकडने की वन विभाग से मांग की है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेंजर ललित मोहन नेगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, विभाग अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही करेगा।