उत्तर नारी डेस्क
6 फरवरी को नेहा शुक्ला पत्नी अंकुर तिवारी, निवासी-अंधेरी वेस्ट मुंबई ने रामझूला चौकी पर सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन ए प्लस कीमत ₹ 50,000/- जो की परमार्थ आरती स्थल के पास उनके पर्स से कहीं गिर गया है, जो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला। सूचना पर चौकी पर तैनात पुलिस कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाइल फोन की खोजबीन की गई तत्पश्चात आज 7 फरवरी को अथक प्रयासों से उक्त खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामी नेहा शुक्ला के सकुशल सुपुर्द किया गया। मोबाइल को सकुशल सुपुर्द करने पर नेहा शुक्ला द्वारा पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।