Uttarnari header

uttarnari

गौवंश को चोरी कर उसका कटान करने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


दिनाँक 04/02/2024 को वादनी निवासी सहसपुर द्वारा सूचना दी की उनकी सहसपुर में एक डेरी है, जिसमें रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 साल की गाय की बछड़ी को चोरी कर लिया है।   

आज दिनांक 05/02/2024 को घटना में शामिल 01 अभियुक्त मोहसिन को ग्राम खुशालपुर से अवैध गौमांस तथा पशु कटान में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी व छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि डेरी से बछड़े को चोरी कर घर के पास खेत में काट दिया था। 

अभियुक्त- मोहसिन पुत्र यामीन निवासी ग्राम खुशालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 37 वर्ष।



Comments