Uttarnari header

uttarnari

श्वेता जोशी ने UKPSC परीक्षा में हासिल की सफलता, बनीं डिप्टी जेलर

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद भी कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवक व युवतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी क्रम में अब श्वेता जोशी ने यूकेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर राज्य को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। 

आपको बता दें, श्वेता जोशी ने यूकेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। श्वेता का चयन अब उप कारापाल (डिप्टी जेलर) के पद पर हुआ है।

मूल रूप से श्वेता चम्पावत के बाराकोट क्षेत्र के पम्दा गांव निवासी है। श्वेता की प्रारंभिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय जालंधर से हुई। वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान से बीएससी आनर्स की पढ़ाई कर रही हैं। श्वेता इससे पूर्व वन दरोगा के पद पर भी चयनित हो चुकी हैं। श्वेता ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर हासिल की है। 

वहीं, श्वेता के पिता दिनेश चंद्र जोशी बीएस‌एफ में मेजर हैं वहीं मां चित्रा जोशी गृहणी हैं। श्वेता ने सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरूजनों के साथ ही अपने मौसा मुकेश जोशी को दिया है।

Comments