उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के सूरज पंवार ने 30 जनवरी मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित इंडियन ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग मानक हासिल कर लिया है।
आपको बता दें, कि सूरज पंवार दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने पेरिस ओलंपिक का एक घंटे 20 मिनट 10 सेकंड का क्वालिफाइंग मार्क पार किया। उन्होंने एक घंटे 19 मिनट 43 सेकंड का समय निकाला। वह पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की पैदल चाल के लिए क्वालिफाई करने वाले चौथे भारतीय हैं।
वहीं, पिछले साल के पेरिस ओलिंपिक क्वालीफ़ायर अक्षदीप सिंह ने भी अपने व्यक्तिगत श्रेष्ठ में सुधार करते हुए इस वर्ष 1:19:37.56 समय में 20 किलोमीटर पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
इस वर्ष 4 प्रतिभागियों ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। लेकिन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के नियमों के अनुसार पेरिस 2024 में एक कार्यक्रम में एक देश के केवल तीन रेसवॉकर हो सकते हैं। अब देखना यह है कि AFI अपना निर्णय बनाकर किन तीन विजयी प्रतिभागियों को पेरिस ओलिंपिक में स्पर्धा करने का मौका देता है।
बताते चलें कि, सूरज मूल रूप से टिहरी के प्रतापनगर एवं हाल शिमला बाईपास देहरादून निवासी हैं। सूरज पवार ने इससे पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड के लिए कई पदक जीते है। 2018 में उसने अर्जेंटिना में आयोजित यूथ ओलंपिक की 5000 मीटर वॉकिंग रेस में रजत पदक जीता था। वर्ष 2018 में ही उसने थाइलैंड में आयोजित एशियन चैंपियनशिप की 5000 रेस वॉकिंग में रजत जीता। जबकि पिछले साल दोहा में 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उसने 24वां स्थान प्राप्त किया है।