उत्तर नारी डेस्क
जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के पास कीर्तिनगर तहसील क्षेत्र में गुलदार के 5 अलग अलग हमले में 5 महिलाएं घायल हो गई जिन्हे उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है दरअसल गुलदार का पहला हमला कीर्तिनगर में नैथाना के पास हुआ यहां जंगल से घास लेकर और लकड़ी लेकर आ सुमित्रा देवी और मेघना पर गुलदार ने पहला हमला किया और दोनो महिलाओं को घायल कर दिया महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया इसके 20 मिनट बाद ही 500 मीटर की दूरी पर मवेशियों के लिए घास बांध रही संपति देवी पर घात लगाए गुलदार ने हमला किया और महिला को जख्मी कर डाला।
वहीं डांग गांव में गुलदार ने मंदिर में रह रही सन्यासिनी बसंत गिरी पर हमला भी किया और बीती देर शयाम रामपुर क्षेत्र में पैंडुला गांव में प्रकाशी देवी पर भी गुलदार गौशाला गई महिला पर झपट गया। गुलदार के अलग-अलग हमले में घायल महिलाओं को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक ने सभी महिलाओं की हालत को अब सामान्य बताया है वहीं गुलदार की दहशत पर वन विभाग पिंजड़ा लेकर क्षेत्र के लिए रवाना हो गया है और गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त की जा रही है।